एक ही परिवार के पांच लोगो सहित 6 को ढाई साल का कारावास
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाये जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए जान लेवा हमले के 06 अभियुक्तों को 02 वर्ष 06 माह का साधारण कारावास से दण्डित कराया गया।आरोपी धौलाना थाना के गांव मतनावली के महिपाल, सुनील,गुंजन, लाला व गांव ढकने किठौर का अरूण है।
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700