लंकी ड्रा प्रतियोगिता में के तुषार जैन विजेता बने
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): समोशरण दिगम्बर जैन मंदिर शकंर गंज पर रविवार रात्रि जैन धर्म के 23वे तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ चालिसे पाठ का आयोजन किया गया। जैन भक्तो ने श्रद्धांपूर्वक पार्श्वनाथ चालिसे पाठ का सामूहिक उच्चारण किया। पाठ के उपरांत लक्की ड्रा निकाला गया जिसके विजेता तुषार जैन रहे।ठ प्रमोद कुमार जैन, प्रदीप जैन, बिजेंद्र जैन, स्वलिप जैन, तुषार जैन, हेमराज जैन आदि उपस्थित थे।प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को इस मन्दिर मे रात्रि भगवान चालिसे पाठ का आयोजन होता है उन्होंने जैन भक्तो से चालिसे पाठ मे शामिल होने का आग्रह किया। शकंर गंज जैन मंदिर की नयी कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमे मन्दिर जी की व्यवस्थाओ को ठीक प्रकार से चलाने पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
