तीन शिक्षकों को मिला प्रदेश स्तरीय हरित शिक्षक सम्मान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ईको फ्रेंडली बर्ड एंड नेचर प्रोटेक्शन कैंपेन में हापुड़ के तीन शिक्षकों को प्रदेश स्तरीय हरित शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। शिक्षिका अरुणा कुमारी राजपूत सहायक अध्यापिका संविलयन विद्यालय राजपुर, मुकेश कुमार प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय अकडौली, प्रवीन कुमार सैनी सहायक अध्यापक है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
