हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):सहारनपुर में आयोजित पश्चिमी उत्तर प्रदेश मेरठ प्रांत का प्रांतीय अभ्यास वर्ग में तुषार भारद्वाज को बनाया मेरठ विभाग सह संयोजक ABVP ( मेरठ महानगर, मेरठ जिला, हापुड़ जिला) इन सभी जिलों का तुषार भारद्वाज करेंगे नेतृत्व। तुषार भारद्वाज ने बातचीत में बताया कि वह विद्यार्थी परिषद के 2018 से संपर्क में है। पूर्व में वह नगर कार्यकारिणी नगर सोशल मीडिया तहसील संयोजक जिला संयोजक जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं एवं जिले में आने वाली छात्रों की समस्याओं को हमेशा तत्पर रहकर उनका समाधान करने का प्रयास करते हैं। तुषार भारद्वाज ने बताया कि जब वह जिला संयोजक के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे तो उन्होंने जिले में छात्रों को आने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर हमेशा समाधान कर ज्ञापन देने कार्य किया है और बिना किसी निडरता के उन्होंने छात्रों की समस्या को हमेशा बुलंद आवाज में सभी अधिकारियों के बीच रखा है। पहले तुषार भारद्वाज हापुड़ जिले के जिला संयोजक थे अब उनका कार्य क्षेत्र बढ़ गया है। अब तुषार भारद्वाज के कंधों पर मेरठ महानगर ओर जिले और हापुड़ जिले की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
