हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वन विभाग द्वारा एक जुलाई से वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। हापुड़ के अपना घर कॉलोनी में स्थित एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में अभियान के पहले दिन अशोक, मॉलश्री, कनेर आदि के 11 पौधों का रोपण कर वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत की गई। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नरेश तोमर जिलाध्यक्ष भाजपा जिला हापुड़ एवं विशिष्ट अतिथि अर्शी मलिक प्रभागीय वन अधिकारी हापुड़ वन प्रभाग हापुड़, मोहन सिंह जिला महामंत्री, पुनीत गोयल जिला महामंत्री एवं सुनील वर्मा नगर अध्यक्ष दक्षिण, जीत सिंह प्रधानाचार्य एवरेस्ट पब्लिक स्कूल अपना घर कॉलोनी जिला हापुड़ एवं हापुड़ रेंज का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी सहित 150 से अधिक लोग मौके पर उपस्थित रहे। वन महोत्सव के इस पावन पर्व पर मुकेशचंद्र कांडपाल क्षेत्रीय वन अधिकारी हापुड़ रेंज हापुड़ द्वारा स्कूल के 100 विद्यार्थियों को तुलसी का पौधा भेंट कर प्रधानमंत्त्री द्वारा दिए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत रोपित करने का आह्वान किया गया।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
