हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया. इस दौरान ट्रक चालक घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही ट्रक को हाईवे से हटाकर साइड किया.
सोमवार को भूँसे से भरा एक ट्रक मुरादाबाद से हापुड़ की ओर जा रहा था. इसी बीच बदरखा नहर पुल के पास ट्रक के सामने आई एक कार को बचाने के चलते चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया जिसके चलते यह हादसा हुआ. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को अस्पताल में भर्ती कराया.