अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों को श्रध्दांजलि
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाबी सभा समिति हापुड़ के तत्वावधान में रविवार की शाम को एक शोक सभा का आयोजन हनुमान मंदिर, कलेक्टर गंज, हापुड़ के परिसर में आयोजिन किया गया।
शोक सभा में पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा, संरक्षक सुभाष सहगल, मार्गदर्शक बलदेव चुग पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी, कार्यकारिणी सदस्य संजय सहगल, गौरव अरोड़ा (बॉबी), सतपाल तरीका तथा अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की।सभा में सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर तथा मोमबत्ती जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक सभा में कोषाध्यक्ष मदन भसीन, एग्जीक्यूटिव बॉडी के सदस्य विजय शर्मा (पत्रकार), राजीव चुग, कृष्ण गोपाल चुग, अश्विनी छाबड़ा, राजेश छाबड़ा, संजय छाबड़ा, मोहन चुग, मनोज चुग, महेन्द्र, पंडित खिलानन्द, पंडित कुलदीप आदि उपस्थित रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
