पुलवामा के शहीदों को याद कर दी श्रध्दांजलि
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):राष्ट्रीय सैनिक संस्था जनपद इकाई हापुड़ के तत्वावधान में महिला बिग्रेड की जिला अध्यक्ष मोनिका त्यागी के नेतृत्व में शुक्रवार को हापुड़ नगर पालिका स्थित शहीद स्तम्भ पर संस्था के पदाधिकारियों ने पुलवामा में शहीद हुए चालीस भारतीय सैनिको की छठी पुण्य तिथि पर गायत्री मंत्र का उच्चारण कर व पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में राष्ट्रीय संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी, जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, पूर्व जिला सचिव विजय वर्मा,प्रशासनिक सदस्यों में प्राची सैनी,कु०मिष्ठी,शिवानी सिंह,मोनू खांन,बीजेपी के जिला महामंत्री श्यामेन्द्र त्यागी,भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के सलाहकार सुधीर मूंछ,जिला प्रभारी राधेलाल त्यागी, युवा के तहसील अध्यक्ष मोनू त्यागी व विनय प्रकाश त्यागी मौजूद रहे
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419

