हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : एआरटीओ द्वारा चार ट्रकों पर कार्रवाई किए जाने के विरोध में शुक्रवार को ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक विभाग के खिलाफ मैदान में उतर आए। देर शाम चालकों को और ट्रांसपोर्टरों ने एआरटीओ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। सिंभावली चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक ने किसी तरह प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और प्रदर्शन समाप्त कराया।
बता दें कि एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा ने 10 साल पुराने और ओवरलोडेड वाहनों पर के खिलाफ अभियान चलाया जिसके तहत उन्होंने शुक्रवार को बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में चार ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की। तीन ट्रक 10 साल से पुराने होने पर उन्हें सीज किया गया जबकि एक ट्रक का ओवरलोड में चालान किया गया। ये ट्रक सिंभावली शुगर मिल में गन्ना लेकर जा रहे थे। ट्रकों के खिलाफ की गई विभाग की इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्टर और चालक आग बबूला हो उठे और उन्होंने एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। विभाग पर गलत कार्य करने का आरोप लगाया जिसके बाद सिंभावली चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक अमानतुल्लाह खान मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। प्रदर्शनकारियों के शांत होने के बाद गन्ने की आपूर्ति सुचारू हुई।
