हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के तहसील पर ट्रैफिक पुलिस के लिए यातायात संभालना उस समय चुनौती बन गया जब एक ट्रक तहसील चौराहे के पास खराब हो गया. ऐसे में यातायात प्रभावित ना हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील चौराहे से अतरपुरा चौराहे जाने वाले रास्ते पर गुरुवार की तड़के यह ट्रक अचानक खराब हो गया. सड़क के बीचो-बीच खराब हुए ट्रक की वजह से यातायात प्रभावित होने लगा. तहसील चौराहे पर जाम की स्थिति ना बने इसके लिए ट्रैफिक कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं ट्रक बीचो-बीच खराब होने की वजह से लोगों को आने जाने मेने असुविधा भी हो रही है. हालांकि ट्रक की मरम्मत का कार्य जारी है.
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: तहसील चौराहे पर खराब हुए ट्रक से यातायात पुलिस की चुनौती...