हापुड़ थाना देहात प्रभारी का व्यापारियों ने किया स्वागत
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल हापुड के पदाधिकारियों ने मंगलवार को थाना हापुड़ देहात का पदभार ग्रहण करने पर थाना प्रभारी विजय गुप्ता को पटका पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया।थाना प्रभारी ने सभी पदाधिकारियो को आश्वासन दिया कि व्यापारियो की समस्याओं को निष्पक्ष रूप से शीघ्र अति शीघ्र निपटाया जाएगा।मंडल के जिलाध्यक्ष संजय कुमार डावर ने गढ़ रोड स्थित नई मंडी में असामाजिक तत्वों पर शीघ्र रोक लगाई जाने की मांग की।जिस पर थाना प्रभारी ने शीघ्र ही कार्य करने का आश्वासन दिया।पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल की ओर से अमित गोयल {जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष}, दीपक बंसल {जिला महामंत्री},मोहित अग्रवाल {जिला उपाध्यक्ष},गौरव गोयल {नगर अध्यक्ष} द्वारा स्वागत किया गया।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
