कूड़े के ढ़ेर में लगाई आग

0
34








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड और रेलवे रोड के बीच स्थित पार्क के पीछे की रोड पर कुछ ना समझों ने कूड़े के ढ़ेर में आग लगा दी। आग लगने के कारण धुआं उठने लगा जिसकी वजह से प्रदूषण बढ़ गया और लोगों को ज़हरीली हवा में सांस लेना पड़ा। ऐसे में लोगों का जीना और राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया जिन्होंने मामले में लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मामला मंगलवार का है जब क्षेत्रवासी फ्रीगंज रोड के पीछे वाली सड़क से होकर गुजर रहे थे। तभी जहरीली हवा में सांस लेने के कारण उन्हें तकलीफ हुई। आंखों में जलन होने पर उन्होंने देखा कूड़े के ढ़ेर में आग लगी हुई जिससे निकलता धुआं उनके लिए आफत बना हुआ है। ऐसे में राहगीरों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।

हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here