व्यापारियों ने उठाए पार्किंग व अतिक्रमण के मद्दे
हापुड सीमन (ehapurnews.com): व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक बुधवार को जितेन्द्र कुमार शर्मा पुलिस उपाधीक्षक यातायात जनपद हापुड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें यातायात निरीक्षक उपदेश कुमार भी मौजूद रहे। मीटिंग में मुख्य रूप से हापुड़ में पार्किंग स्थल की व्यवस्था, गोल मार्किट में अतिक्रमण , विभिन्न बाजारों में पुलिस गश्त बढाई जाना आदि विषयों पर व्यापक चर्चा हुई।सीओ ने पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया है।व्यापारियों ने इस सम्बंध में एक ज्ञापन भी दिया।
मीटिंग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल हापुड़ से जिला अध्यक्ष संजय डाबर, जिला महामंत्री दीपक बंसल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, ऋषभ गर्ग जिला कोषाध्यक्ष,नगर अध्यक्ष गौरव गोयल, नगर महामंत्री कपिल अग्रवाल जी, संयुक्त व्यापार मंडल से ललित अग्रवाल, सोनू बंसल एवम मीटिंग में अन्य व्यापारियों ने भाग लिया।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
