10 रुपए के फटे नोट को लेकर दो पक्षों में पथराव

0
333








10 रुपए के फटे नोट को लेकर दो पक्षों में पथराव

हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में मंगलवार की शाम को दुकान पर  फटे 10 रुपए के नोट को लेकर दो पक्षो में कहासुनी हो गई। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। दुकान पर बैठी युवती से मारपीट करने का मामला भी सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस दौरान गांव में दहशत की स्थिति बनी रही। लोगों घरों में छिप गए।

गांव खेड़ा की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह घर में ही परचून की दुकान चलाती है। मामला मंगलवार की शाम का है जब पड़ोस की एक बच्ची दुकान पर सामान लेने के लिए आई थी। 10 रुपए का नोट फटा होने के कारण दूसरा नोट लाने की बात कही तो पड़ोस की रहने वाली महिलाओं ने दुकान पर आकर युवती से अभद्रता की। इसके बाद कुछ लोगों ने मामला शांत कराया। थोड़ी देर बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों के साथ घर में घुसकर हमला कर दिया। शोर सुनकर पीड़िता के परिजन भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह युवती को बचाया। आरोपियों ने तुरंत मकान पर जमकर पत्थराव भी किया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़िता की तैयारी के आधार पर पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही जांच शुरू कर दी।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here