हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में कोहरे का क्रम दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। सुबह जनपद हापुड़ की सड़के कोहरे की सफेद चादर में लिपट गई। दृश्यता कम होने की वजह से सड़क पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी ज्यादा प्रभावित हुई जिसकी वजह से वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान हापुड़ के आउटर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे का अधिक प्रभाव दिखा। बुधवार की बात करें तो सुबह के समय सड़क पर जबरदस्त कोहरा छाने की वजह से लोगों को परेशानी हुई थी। दोपहर तक धूप निकलने से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली थी। संभावना है कि अगले सप्ताह जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।
जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार की सुबह जबरदस्त कोहरा छाने की वजह से दृश्यता काफी घटकर रह गई। आगे चल रहे वाहन से पीछे चल रहे वाहन ने उचित दूरी बनाकर चलने में ही भलाई समझी। इस दौरान जो वाहन 100 की गति से दौड़ते थे वह 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेंगते दिखाई दिए।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
