
हापुड़ के व्यापारियों ने डिप्टी सीएम के समझ समस्याओ को उठाया
हापुड, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com):संयुक्त उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल हापुड ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिलकर व्यापारियों की समस्या को उठाया और 18 दिसम्बर को हापुड के चावल व्यापारी मनोज गर्ग और उसके बेटे शुभम गर्ग व एक अन्य के साथ की गई बुरी तरह मारपीट के आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग की।
हापुड के व्यापारियो ने मांग के समर्थन मे एक ज्ञापन डिप्टी सीएम को दिया।इस अवसर पर मंडल के प्रधान ललित अग्रवाल, संजय नेता,राजीव अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

























