
ओटीएस योजना का लाभ लेने का आज अंतिम दिन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ओटीएस में पंजीकरण कराने का आज अंतिम दिन है। देर रात तक काउंटर खुला रहेंगे जिससे उपभोक्ता सरचार्ज माफी का लाभ उठा सकते हैं।
विद्युत विभाग ने एक मुश्त समाधान योजना को बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया था। आज देर रात तक बिजली घरों के बिल काउंटर खुले रहेंगे। सरचार्ज में माफी के लिए उपभोक्ता पंजीकरण करा सकते हैं। जनपद हापुड़ की तीनों डिवीजन में 1.60 लाख उपभोक्ता ओटीएस के पात्र थे जिनमें से 30 फ़ीसदी से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। दो बार ओटीएस की तिथि बढ़ाई जा चुकी है। आपको बता दें कि सरचार्ज माफी के साथ-साथ उन्हें किस्तों में भी बिल जमा करने की सुविधा मिल सकेगी।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
