सड़क हादसे में फ्लाईओवर से नीचे गिरकर घायल हुए टिंकू की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना फ्लाईओवर पर रड्डी से लदी एक मैजिक पंचर होने के बाद रेलिंग से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई थी। वाहन के ऊपर बैठे दो युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गए थे जिनमें से एक ने रविवार की रात को दम तोड़ दिया जिससे परिवार में मातम छाया हुआ है। 22 वर्षीय टिंकू निवासी हसनपुर जनपद अमरोहा की उपचार के दौरान रविवार की देर रात मेरठ के अस्पताल में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार को नोएडा से रद्दी लेकर हसनपुर मंडी जा रही एक मैजिक का गढ़ क्षेत्र के स्याना चौराहा ओवरब्रिज पर टायर फटने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया जो कि डिवाइडर से टकराकर पलट गया था। मिनी ट्रक में सवार टिंकू, भुवनेश निवासी गांव शेखपुर झकड़ी थाना हसनपुर जनपद अमरोहा ओवर ब्रिज से नीचे सर्विस रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे जबकि उनके साथी शुभम, जोया निवासी मोनू और विशाल मिनी ट्रक के नीचे दब गए थे। सभी को उपचार के लिए भर्ती कराया गया जिनमें से टिंकू की रविवार की देर रात मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851