हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की एलिवेटेड रोड पर बुधवार की रात एक मिनी ट्रक का टायर अचानक फट गया जिसके कारण मिनी ट्रक पर बैठे तीन लोग फ्लाईओवर से नीचे गिर गए। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार मामला बुधवार की रात का है जब एक ट्रक हापुड़ से सब्जियां लेकर दिल्ली की गाज़ीपुर मंडी में जा रहा था। जैसे ही ट्रक पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की एलिवेटेड रोड पर पहुंचा तो मिनी ट्रक का टायर फट गया। इसकी वजह से मिनी ट्रक पर बैठे बबलू,महेश और बिजेंदर ने संतुलन खो दिया और वह फ्लाईओवर से नीचे गिर गए। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की जांच जारी है।