VIDEO: समय रहते होती ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तो बच जाती महिला पुलिसकर्मी की जिंदगी

0
29
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ थाने में तैनात महिला सिपाही की सड़क हादसे में बुधवार को मौत हो गई। महिला सिपाही निशु हेड कांस्टेबल के साथ बाइक पर सवार होकर डाक लेकर सीओ कार्यालय जा रही थी लेकिन रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे निशु की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो ट्रैक्टर चालक आपस में रेस लगा रहे थे जिसके चलते यह हादसा हुआ
साथ ही आपको बता दें कि ट्रैक्टर ट्राली ओवरलोडेड थी। ट्रैक्टर में ट्रॉली नहीं बल्कि ट्राला लगा था जो पूरी तरह ओवरलोड था जिसकी वजह से ट्रैक्टर भी आगे से बार-बार उठ रहा था। ओवरलोड वाहन की वजह से सड़क हादसे की यह पहली तस्वीर नहीं बल्कि इससे पहले भी ओवरलोडेड वाहनों के रूप में सड़क पर यमदूत मंडराते हैं जिनके खिलाफ आज तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई। यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो पुलिसकर्मी की जान बच सकती थी।
जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में आपको ओवरलोड वाहनों के साथ-साथ ट्रैक्टर ट्रॉली के कमर्शियल प्रयोग की भी तस्वीर नजर आएंगी जहां लकड़ियों, सरियों, ईटों से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर टोलियां मौत को दावत देती हैं जिनके खिलाफ आज तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई। समय रहते एआरटीओ विभाग और यातायात पुलिस ने ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया होता तो शायद निशू की मौत ना होती। निशु की जिंदगी अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गई। सड़कों पर अभी भी बड़ी संख्या में ओवरलोड वाहनों का आना जाना लगा रहता है जिनके खिलाफ कुछ खास कार्रवाई नहीं होती। ऐसे में सड़क पर यह ओवर लोडेड वाहन यमदूत के रूप में नजर आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here