हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूपीएसआईडीसी में टायर गलाकर तेल निकालने वाली फैक्ट्री सेंट्रा मैक्स में गरम तेल की पाइपलाइन फटने से तीन मजदूर बुरी तरह झुलस गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से एक की मौत हो गई। यह घटना सोमवार की है लेकिन फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को सूचना नहीं दी। फिलहाल पुलिस ने स्वयं ही मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कंपनी के मालिक गाजियाबाद निवासी विनय कुमार, मैनेजर राजेश, कर्मचारी गुलफाम व अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है।
मामला 16 दिसंबर की रात करीब 3:30 बजे के आसपास का है जब कुछ मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। सेंट्रा मैक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में टायर जलाकर तेल निकाला जाता है। इसी बीच मजदूर काम कर रहे थे। तभी गरम तेल की पाइपलाइन फट गई जिसकी वजह से तीन मजदूर झुलस गए। इस दौरान 48 वर्षीय राजा हेमब्रह्म निवासी गांव लोह सिंघना, दिलीप व राहुल निवासी गांव सलईया जमुई, बिहार गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए इन्हें गाजियाबाद रेफर कर दिया। उपचार के दौरान राजा की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दोनों मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की जानकारी पुलिस को मंगलवार को लगी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सभी विभागों को अवगत कराया। एसडीएम लवि त्रिपाठी ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री को सील कर दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731