सड़क हादसे के दौरान तीन वाहनों की भिड़ंत, ऑटो पलटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ स्थित पुराने हाईवे पर सोमवार को तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। इस दौरान घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मामला कुचेसर चौपला से हापुड़ की ओर जाने वाले रास्ते का है। जब सोमवार की सुबह एक सवारी से भरा ऑटो हापुड़ आ रहा था जिसे पिकअप ने साइट मार दी। सड़क हादसे के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। इस दौरान एक बाइक भी ऑटो की चपेट में आ गई। बाइक सवार सड़क पर गिर गया जिसे गंभीर चोट आई है। शोर सुनकर राहगीर व स्थानीय लोग एकत्र हुए और पुलिस को मामले से अवगत कराया। इस दौरान ऑटो पलट गया। हादसे के दौरान यातायात भी प्रभावित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और ऑटो को सीधा कराकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

