Saturday, March 22, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़जलकर व गृहकर में दस गुना वृध्दि का डटकर होगा विरोध

जलकर व गृहकर में दस गुना वृध्दि का डटकर होगा विरोध









जलकर व गृहकर में दस गुना वृध्दि का डटकर होगा विरोध
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):नगर पालिका परिषद हापुड द्वारा जलकर व गृह कर में दस गुना वृध्दि का व्यापारी,सभासद डटकर विरोध करेंगे और चेतावनी दी कि यदि नगर पालिका कर वृध्दि के प्रस्ताव को वापिस नहीं लिया गया तो हापुड का व्यापारी वर्ग बाजार बंद कर हड़ताल का सहारा लेंगे।यह निर्णय हापुड के व्यापारियों की एक सभा में रविवार को लिया गया।
नगरपालिका परिषद हापुड़ द्वारा हाऊस टैक्स व जलकर 10 से 11 गुना तक बढ़ाए जाने के विरोध में रविवार को संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल( छावनी वालों) की अध्यक्षता में एक मीटिंग राजमहल बैंक्विट हॉल पर आयोजित की गई। मीटिंग का संचालन महामंत्री संजय अग्रवाल (व्यापारी नेता) ने किया और अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने नगर पालिका की कर बढ़ाए जाने की नीतियों को विस्तार पूर्वक समझाया जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने घोर विरोध किया। एक साथ 10 से 11 गुना कर बढ़ाया जाना किसी भी स्थिति में तर्क संगत नहीं है। नगर पालिका हापुड के आसपास के सभी नगर पालिकाओं में भी वृद्धि की जा रही है परंतु उन्होंने या तो पूरे शहर एक साथ अथवा वार्ड वाइज कर का निर्धारण किया जा रहा है। परंतु हापुड़ नगर पालिका द्वारा सभी 283 मोहल्ले के हिसाब से कर निर्धारण उन सभी के मुकाबले काफी अधिक दर पर कर का निर्धारण किया जा रहा है। जो कि नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिकारियों की गलत मनसा को दर्शाता है।
सभा को अरविन्द शर्मा सराफ, प्रभात अग्रवाल (पूर्व सभासद), योगेन्द्र पण्डित (पूर्व सभासद), विजेंद्र गर्ग (लौह वाले), मोनू बजरंग (सभासद), नितिन पराशर (सभासद), संजय अग्रवाल आदि ने संबोधित किया तथा बैठक में फैसला लिया गया कि नगर पालिका परिषद हापुड़ में सभी दर्ज की गई आपत्तियों पर मजबूती से सभी तथ्यों सहित सभी अपना पक्ष रखेंगे। विधायक हापुड़ सदर, सांसद हापुड़ मेरठ लोकसभा और सभी जनपद जनप्रतिनिधियों से मिलकर बड़े हुए टैक्स का विरोध करेंगे।नगर पालिका परिषद के सभी सभासद अपनी भी एक संयुक्त बैठक कर इस टैक्स वृद्धि का हर संभव विरोध करेंगे, अगर इसके बाद भी कहीं सुनवाई नहीं होती है तो सड़कों पर आकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा और जनपद के बाजार को बंद कर किया जाएगा। साथ ही प्रयास कर इस आंदोलन को पूरे उत्तर प्रदेश में भी करने की रणनीति बनाई जाएगी।
मीटिंग में सभासद शशांक गुप्ता, नितिन पराशर, मोनू बजरंग,संदीप,संजीव, व्यापारी नेता राजीव गर्ग दतियाना वाले, सोनू बंसल, मनीष मखन, हरेंद्र कौशिक, विशाल गुप्ता, सुधीर गुप्ता अग्रवाल, अंकुर कंसल, योगेश सिंहल वारदाना वाले, नितिन अग्रवाल,पटवारी, चेतन अग्रवाल, प्रदीप सजल गुप्ता,रविंद्र गुप्ता एडवोकेट , भगवंत चावल वाले ,भारत भूषण गोयल , मोहन शाह,वीरेंद्र गर्ग,आदि उपस्थित थे।

Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़





RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!