श्यामपुर गोलीकांड में तीन को जेल भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात के गांव श्यामपुर में 11 अक्तूबर को एक परिवार पर गोली चलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 तमंचे व कारतूस बरामद किए है। पकड़े गए आरोपी थाना हापुड़ के शिव नगर का पिंकू शर्मा, जरोठी रोड का मनीष तथा गांव गोहरा आलमगीरपुर का देवेंद्र है।
थाना प्रभारी निरीक सुरेश कुमार ने बताया कि गांव श्यामपुर के सैंसरपाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि गत 11 अक्टूबर को उसके घर पर दुर्गा पूजन चल रहा था। जिसमें उसके रिश्तेदार पर परिचित भी शामिल हुए थे। दोपहर के करीब 12 बजे दो बाइकों पर सवार गांव के ही शुभम, जयविंद, विनोद व एक अज्ञात नकाबपोश आरोपी हथियारों से लैस आरोपी उसके घर के बाहर पहुंचे। आरोपियों ने पीड़िता द्वारा पूर्व में कुछ लोगों के खिलाफ दर्ज कराए मुकदमे में फैसला करने की धमकी देते हुए पीड़ित के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। फायरिंग में उसका पुत्र कूल्हे व जांघ में गोली लगने से घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़