यूपी में नंदबाबा दुग्ध मिशन की तीन योजनाएं लांच
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश सरकार ने नन्द बाबा दुग्ध मिशन के तहत लांच तीन योजनाओं का एक्शन प्लान जारी कर दिया है। इसके तहत योगी | सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से वित्तीय वर्ष के शेष पांच महीनों में करीब 31 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इनमें ‘मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना’ और “मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना’ के लिए 10- 10 करोड़ और नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत योगी सरकार 11 करोड़ खर्च करेगी। योजना के तहत योगी सरकार 2500 देसी गाय, 8 हजार पुरस्कार और 35 डेयरी स्थापित करेगी।
पहले चरण में ढाई हजार देसी गायों की खरीद पर सब्सिडी: दुग्ध आयुक्त एवं मिशन निदेशक शशि भूषण लाल सुशील ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ- •संवर्धन योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी 17 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को अपने शहर के विकास भवन में संपर्क करना होगा, जहां पर सीडीओ सारी जानकारी देने के साथ फॉर्म भरवाने और योजना का लाभ दिलाने में हर संभव मदद करेंगे। – विभाग की ओर से चयनित अभ्यर्थियों की सूची 25 अक्तूबर को जारी कर दी जाएगी। पहले चरण में योजना का लाभ प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालय के जनपदों के लाभार्थी ही उठा सकते हैं। इन जनपदों में योजना के सफल होने पर इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। विभाग की ओर प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालय के प्रति जनपदों में कम से कम 56 लाभार्थियों के चयन का लक्ष्य रखा गया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606