
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू श्रीनगर युवती का बस में चढ़ते वक्त अज्ञात बदमाश ने हाथ से बैग छीन लिया और फरार हो गया। युवती ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ न मिली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ के न्यू श्रीनगर निवासी नेहा यादव ने बताया कि 26 अक्टूबर को वह अपनी चाची के साथ दिल्ली जाने के लिए रोडवेज बस में चढ़ी थी। तभी दो-तीन बदमाश आए और दो बैग छीन लिए। उसने पीछा करने का प्रयास करके बदमाश का पीछा किया। पुलिस ने मामले में दर्ज कर लिया है।
























