हापुड़ में बनेगे तीन रेलवे अंडरपास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में रेलवे तीन अंडरपास बनाएगा। गाजियाबाद-मुरादाबाद के बीच कनिया, अटूटा और ददायरा रेलवे फाटक पर बनने वाले रेलवे अंडर पास का निर्माण जल्द शुरू होगा। ड्राइंग में बदलाव के कारण पिछले काफी समय से यह कार्य रुका पड़ा था, अब संशोधित ड्राइंग को मजूरी मिल गई। रेलवे द्वारा ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी के चलत रेलवे फाटकों को बंद कर उनके स्थान पर अंडर पास बनाए जाने की कवायद काफी समय से चल रहा है, ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो और हादसों पर भी काबू पाया जा सके। अंडरपास बनने से लोगों को फाटक खुलने का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480
