किशोरी के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में तीन जेल पहुंचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने एक किशोरी से दुष्कर्म कर उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपी फरमान और उसके दो साथियों सिंभावली के गांव रतुपुरा के इस्तेकार और जुबेर को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को सिंभावली थाना क्षेत्र के कस्बे की एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी 15 साल की भतीजी पिछले कुछ समय से उसी के साथ रहती है। पड़ोस का ही एक युवक उसके साथ अश्लील बातें व हरकत करता था। मुख्य आरोपी फरमान ने डेढ़ महीने पहले भतीजी को बहला-फुसला कर रतपुरा के जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने अपने तीन दोस्तों से आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बनवाई। रोती बिलखती पीड़िता ने जानकारी अपने परिजनों को दी लेकिन बदनामी के डर से स्वजनों ने मामले को दबा लिया। घटना के कुछ दिन बाद आरोपी ने भतीजी से फिर मिलने का दबाव बनाया। जब पीड़िता ने इनकार कर दिया तो फरमान ने अपने तीन दोस्तों शोएब, इस्ते और जुबेर के साथ मिलकर पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को धर दबोचा।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437