
हापुड़,सीमन(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर घने कोहरे में एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। पीछे से आ रही अर्टिगा कार क्षतिग्रस्त स्विफ्ट डिजायर से भिड़ गई। सड़क हादसे के दौरान दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने वाहनों को साइड कराया और घायलों का हाल जाना।मामला रविवार की सुबह का है जब एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जैसे ही हाफिजपुर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर पहुंची तो घने कोहरे के कारण चालक को डिवाइडर नजर नहीं आया। इसके बाद गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। तभी पीछे से आई अर्टिगा कार के चालक को क्षतिग्रस्त गाड़ी दिखाई नहीं दी। कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी ज्यादा प्रभावित थी जिसकी वजह सेv क्षतिग्रस्त गाड़ी से अर्टिगा गाड़ी की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों को हाईवे से हटवाया और कार सवारों का हाल जाना।
99 स्टोर हापुड़ सदर बाजार में हर माल 99/- रुपए में: 8191820867

























