VIDEO: गोल मार्किट में तीन नए केस सहित जनपद हापुड़ में मिले पांच नए कोरोना मरीज

0
6762






  • गोल मार्किट में दो कोरोना मरीज मिलने के बाद सीलिंग की कार्रवाई की वीडियो

जनपद हापुड़ में बुधवार की दोपहर को पांच और कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की खबरों पर पुलिस प्रशासन व हैल्थ विभाग में हड़कंप मच गया। इन कोरोना संक्रमित मरीजों में से एक हापुड़ की मेरठ गेट गोल मार्किट से तीन तथा हापुड़ की संजय विहान कॉलोनी से एक महिला तथा तहसील धौलाना के कस्बा पिलखुवा के मोहल्ला गढ़ी मौहल्ला से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। (ehapurnews.com)

पिलखुवा के ये इलाके हुए सील:

जिला प्रशासन ने पिलखुवा के मौहल्ला गढ़ी के साथ-साथ सर्वोदय नगर, मढ़ैया जाटान, मोहन नगर, रजनी विहार, चंडी मंदिर, गढ़ी, खटीकनपुरा, गांधी कॉलोनी, न्यू किशन गंज, किशन गंज, आर्य नगर, सद्दीकपुरा को नियंत्रण क्षेत्र में तथा न्यू शिवाजी नगर, शैलेश फार्म, अजपल गढ़ी, न्यू आर्य नगर, इस्लाम नगर, पैदापुरी, गढ़ी कनख्ली, छीपी बाड़ा को बफर ज़ोन में सम्मिलित किया है। (ehapurnews.com)

हापुड़ में इन इलाकों में मिले कोरोना मरीज:

हापुड़ की संजय विहार कॉलोनी में एक महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 250 मीटर परिनिधि क्षेत्र को नियंत्रण में लेकर सील कर दिया है। हापुड़ की गढ़ गेट गोल मार्किट में बुधवार को तीन और कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे पहले दो कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। (ehapurnews.com)

हापुड़ में ये इलाके हुए सील:

जिला प्रशासन ने गोल मार्किट से 500 मीटर कंटेनमेंट ज़ोन, 250 मीटर बफर ज़ोन इस प्रकार कुल 750 मीटर की परिनिधि में शामिल इलाकों को नियंत्रण क्षेत्र व बफर ज़ोन घोषित किया है। नियंत्रण व बफर ज़ोन घोषिक इलाके हैं: गोल मार्किट, माता मौहल्ला, साधना मार्किट, कृष्णा गली, गांधी गंज, पाटिया मंडी, सत्ताबाड़ा, अतरपुरा, प्रेमपुरा, खुर्जा पेच पक्का बाग मंडी, भगवती गंज, जवाहरगंज, गंज मौहल्ला, सर्राफा बाजार, खाई, बूरा वाली गली, पुराना बाजार, चाहकमाल, बराही मौहल्ला, नगर पालिका बफर ज़ोन में कबाड़ी बाजार, कसेरठ बाजार, सब्जी मंजी, ब्रहमनान, शिवपुरी, नवीकरीम, कासमपुरा, नवज्योति कोनी, शिवचरनपुरा, अयोध्यापुरी, धनश्यामपुरा, दिल्ली गेट, कोठीगेट, महेशपुरी, त्रिलोकपुरम गली 1-3, परिवहाउद्दीन, पुरानी चुंगी, शास्त्रीनगर, मुजफ्फरपुरा, तगासराय भी सम्मिलित किया गया है। (ehapurnews.com)

जिला प्रशासन ने नियंत्रित क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट की तैनाती कर सैनिटाइजेशन के साथ-साथ लोगों का चिकित्सीय परीक्षण शुरु कर दिया है। आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में अबतक 154 मरीज कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। (ehapurnews.com)




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here