तीन तमंचेधारी पुलिस के हत्थे चढ़े

0
82






तीन तमंचेधारी पुलिस के हत्थे चढ़े
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पिलखुआ पुलिस ने एक अभियान के तहत तीन तमंचेधारी बदमाशों को अलग-अलग स्थान से धर दबोचा।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे व तीन कारतूस बरामद किए है।पुलिस ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अंर्तगत थाना पिलखुवा पुलिस ने आपराधिक घटना कारित करने की फिराक में घूम रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया,जिनके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया है।आरोपी पिलखुआ के मौहल्ला शुक्लान के हिमांशु,अमरीश व रोहन है।पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया है

आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here