हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना समेत तीन को दबोचा है जिनके कब्जे से पुलिस ने उत्तराखंड, दिल्ली, बागपत से चोरी हुई तीन लग्जरी गाड़ियां, पांच जोड़ी फर्जी नंबर प्लेट, वाहन चोरी करने के उपकरण, अवैध असलहा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अजय तोमर पुत्र कुंवरपाल निवासी गांव बावली थाना बड़ोद जनपद बागपत, इरफान पुत्र याकूब निवासी मोहल्ला पूरबा करामत अली केसरगंज चौकी के पास थाना दिल्ली गेट जनपद मेरठ और प्रशांत उर्फ गुड्डू पुत्र हरिश्चंद्र निवासी न्यू मार्केट बेगलपुल थाना सदर बाजार जनपद मेरठ है।ईहापुड़ न्यूज़ गिरफ्तार किया गया अजय तोमर गिरोह का सरगना है। आरोपियों को पुलिस ने रविवार को डूहरी पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने हापुड़ में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार किए गए सरगना अजय तोमर के खिलाफ हरिद्वार, बागपत, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर, गाज़ियाबाद समेत विभिन्न जनपदों में करीब 25 मुकदमे पंजीकृत हैं जबकि इरफान के खिलाफ नौ व प्रशांत के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपी बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं। उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों व जनपदों से लग्जरी गाड़ियों को चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेचते थे और आर्थिक लाभ कमाते थे। बताया जा रहा है कि गिरोह के सरगना अजय तोमर के खिलाफ पिलखुवा थाने में मुकदमा दर्ज है जो मामले में वांछित चल रहा था जबकि इरफान के खिलाफ थाना सिविल लाइन पर मुकदमा दर्ज है जिसमें वह गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा है। इरफान की गिरफ्तारी 5,000 रुपए का नाम भी घोषित था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि किसे यह बदमाश गाड़ियां बेचते थे।
DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091
