पशुवध में लिप्त तीन दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गांव बदरखा के जंगल में पशुवध में लिप्त मीट के तीन धंधेबाजों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को गांव बदरखा के जंगल में पशुवध का इनपुट मिला था जिस पर पुलिस ने छापामारी करके तीन लोगों को दबोच लिया। आरोपी गांव वैट के आलीशान, जुनैद, व नौशाद है। पुलिस ने मौके से मीट, औजार व दो छुरी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुराने गद्दे लाए और नए गद्दे पर पाएं भारी डिस्काउंट, 10 साल की गारंटी: 8449620229
अग्रवाल महासभा चुनाव : अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से सदस्य कार्यकारिणी पद पर मुदित मोहन अग्रवाल (चौबे जी) मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में