
बिस्कुट फैक्ट्री में श्रमिक पर जानलेवा हमले के आरोपी तीन सगे भाई जेल गये
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना धौलाना के अंतर्गत गांव देहरा में एक बिस्कुट फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक समीर पर नुकीले हथियार से जानलेवा हमला करने के आरोपी तीन सगे भाइयो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने ग्राम देहरा स्थित बिस्कुट की फैक्ट्री में समीर पर नुकीले हथियार से जानलेवा हमला करने की घटना में नामित व वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी डासना के उस्मान गढी के शहजाद, निजामुद्दीन व बबलू है।पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया है।
DD Tuff के यहां हर साइज का शीशा नए डिजाइन में उपलब्ध: 9410853586

























