ई-रिक्शा में सवार यात्रियों से कीमती सामान व पैसे चुराने वाले मां-बेटे समेत तीन गिरफ्तार

0
122






ई-रिक्शा में सवार यात्रियों से कीमती सामान व पैसे चुराने वाले मां-बेटे समेत तीन गिरफ्तार

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने ई-रिक्शा से लोगों के बैग व सामान चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए मां-बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने आभूषण तथा नकदी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है जिनके नाम 25 वर्षीय रिंकू पुत्र राजेश, 48 वर्षीय नानू पत्नी राजेश तथा 33 वर्षीय आसिफ पुत्र शहाबुद्दीन निवासीगण हैदरनगर थाना हापुड़ जनपद हापुड़ है।

हापुड़ में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ई-रिक्शा से लोगों के बैग तथा सामान चोरी करते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपी रिंकू के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, चार जोड़ी बिछुए, चांदी की पाजेब, 35000 रुपए नकद बरामद किए हैं। आसिफ के कब्जे से पुलिस ने अवैध चाकू, एक सोने की नोज पिन, एक पेंडल, 25 हजार रुपए नकद तथा नानू के कब्जे से पुलिस ने 10 हजार की नकदी, दो सोने की नोज पिन बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बेहद ही शातिर किस्म के चोर हैं जोकि ई-रिक्शा में बैठकर लोगों का कीमती सामान, नकदी और बैग को चुराकर फरार होने में कामयाब हो जाते थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here