चोरी में एक बाल अपचारी सहित तीन थमे
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 377/2024 धारा 305 बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए एक बाल अपचारी सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से चोरी किया हुआ मारूती कार का इंजन, तीन गरारी व एक एंगल बरामद की है।आरोपी स्याना चौपला गढ़मुक्तेश्वर का समीर व नाजिम कालोनी गढ़मुक्तेश्वर का दिलशाद है।पुलिस ने आरोपियो को जेल भेज दिया है।
फ्लाइंग हेलीकॉप्टर समेत बच्चों के खिलौने व सामान खरीदें: 9719606011
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700