स्मार्ट मीटर लगवाने वालों को नहीं देना कोई शुल्क, केबल भी मिलेगा मुफ्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के तीनों डिविजनों में करीब 3.10 लाख परिसरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। पिछले दिनों यह कार्य शुरू हुआ था लेकिन बिलिंग ना होने की समस्या पर इस कार्य को रोक दिया गया था। इसके बाद सरकारी कार्यालय को प्राथमिकता में शामिल किया गया। अब फिर से आवासीय क्षेत्र में इन मीटरों को लगाने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि मीटर को उपभोक्ता के परिसर पर मुफ्त लगाया जाएगा। साथ ही केबिल का भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

