Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़हापुड़ में मिले तीस एचआईवी मरीज

हापुड़ में मिले तीस एचआईवी मरीज










हापुड़ में मिले तीस एचआईवी मरीज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में तीस एचआईवी मरीजों के मिलने से हड़कम्प की स्थिति बनी है। ये मरीज चालू कलैंडर वर्ष 2024 में जनवरी माह से लेकर अब तक की जांच में मिले है। सभी मरीजों का इलाज एआरटी सेंटर मेरठ में चल रहा है।

हापुड़ के सरकारी अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों मे यदि कोई संदिग्ध दिखाई देता है, तो उसमें एचआईवी, टीबी, कोरोना आदि रोगों की जांच भी कराई जाती है। गत 5 माह में की गई जांच के दौरान तीस रोगियों में एचआईवी की पुष्टि हुआ है, सभी रोगियों का इलाज मेरठ के एआरटी सेंटर में चल रहा है।

एचआईवी क्या है –

एचआईवी एक ऐसा वायरस है जो शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करने वाली कोशिकाओं पर हमला करता है। जिससे व्यक्ति अन्य संक्रमणों और बीमारियों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाता है। यह एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति के कुछ शारीरिक तरल पदार्थों के संपर्क में आने से फैलता है। सबसे अधिक असुरक्षित यौन संबंध या इंजेक्शन उपकरण साझा करने के माध्यम से फैलता है।

Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!