चोरों ने जनरल स्टोर को बनाया अपना निशाना
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने अब देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी प्रशांत कुमार की प्रशांत जनरल स्टोर नाम की दुकान को अपना निशाना बनाया। ततारपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित प्रशांत कुमार की किराना व मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान का ताला काट कर भीतर दाखिल हुए जिन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकानदार का कहना है कि एक सीसीटीवी सामने आया है जिसमें कुछ संदिग्ध सीसीटीवी में कैद हुए हैं। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।
प्रशांत कुमार ने बताया कि वह ततारपुर इंडस्ट्रियल एरिया में परचूने व मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। दुकान में मोबाइल की एसेसरीज भी रखी हुई है। 24 दिसंबर की देर रात चोर दुकान का ताला काट कर भीतर दाखिल हुए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोर परचूने का सामान, 25 हजार की नकदी, रिपेयरिंग के लिए आए सेकंड हैंड मोबाइल, एसेसरीज व अन्य सामान चुराकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point