हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में चोरों ने मोबाइल की दुकान को अपना निशाना बनाया। चोरों ने दो लाख के मोबाइल व नकदी तथा कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़ित ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
गालंद निवासी प्रदीप पुत्र टेकचंद की गांव में ही मोबाइल की दुकान है जिसमें बुधवार की रात चोर आ धमके। उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरे में तीन संदिग्ध कैद हो गए। पुलिस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच पड़ताल कर रही है।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483

