हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ईद पर यात्रियों को बसों की किल्लत ना हो ऐसे में दिल्ली रोड पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज डिपो के अफसर ने हर 15 मिनट में बसों के संचालन का फैसला लिया है। मोदीनगर और किठोर मार्ग पर भी बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। दिल्ली मार्ग पर संचालित होने वाली अधिकांश बसों का संचालन लंबी दूरी के लिए कौशांबी डिपो से होता है। ऐसे में दिल्ली, गाजियाबाद जाने के लिए तो हापुड़ से आसानी से बस मिल जाती है लेकिन वापसी में बाईपास से ही बस गुजरने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। ईद पर आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी ना हो। ऐसे में डिपो के अफसर ने इस मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। प्रत्येक 15 मिनट में बस संचालन का दावा किया जा रहा है।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
