सावन मास में होगे चार सोमवार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सावन मास शुरू होने में एक पखवाड़ा शेष रह गया है और जुलाई से सावन माह शुरू होगा। इसके साथ ही जनपद हापुड़ के शिवालयों और बृजघाट पर श्रध्दालुओं का जुटना शुरू हो जाएगा। सावन मास में चार सोमवार होगे, जो कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए खास है।
जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट से हर साल लाखों श्रध्दालु व कांवड़िए गंगा जल लेने पहुंचते हैं। नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर ने बृजघाट पर सफाई, गोताखोर, लाइट आदि की व्यवस्था के साथ-साथ सैल्फी पाइंट का इंतजाम किया है, जहाँ शिवभक्त व कांवड़िए सैल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा कर सकेंगे।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
