डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद में डेंगू के 6 मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है और गत वर्षों में डेंगू से प्रभावित इलाकों को चिन्हित कर संवेदनशील घोषित किया है।
संवेदनशील इलाके – हापुड़ में पीरनगर, बक्सर, अटूटा, राजपुर, धनपुरा, मुक्तेश्वरा, गिरधरपुर तुमरैल, बदनौली, दस्तोई, जोगीपुरा, गोयना, अनवरपुर, शेखपुर, लुखलाड़ा, मतनावली, सबली, बडौदा हिन्दुवान, बड्डा, टोडरपुर, हरोड़ा मोड, हिम्मतपुर, वैट, सिवाया, गालंद, हसनपुर गांव शामिल हैं। इसके अलावा हापुड़ शहर के मोहल्ला चंद्रलोक कॉलोनी, फूलगढ़ी, लज्जापुरी, न्यू आर्यनगर, आदर्शनगर, आवास विकास मेरठ रोड, जवाहर गंज, बाबूगढ़ छावनी, गांधी विहार शामिल है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुनील त्यागी ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे शुरु कर लार्वा खोज कर नष्ट करने की प्रक्रिया को शुरु कर दिया है, साथ ही नागरिकों से अपील है कि वे अपने आस-पास सफाई रखें और पानी एकत्र न होने दें।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
