
घर में सांप देख मची दहशत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के उपेड़ा गांव में संदीप उपाध्याय और मनजीत उपाध्याय के घर में अचानक एक कोबरा सांप निकल आया जिससे घरवालों और पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मोहित गोस्वामी स्नेक सेवर की टीम मौके पर पहुंची और सांप को सुरक्षित पकड़ लिया गया जिसके बाद घरवालों और पड़ोसियों ने राहत की सांस ली। परिजनों में अभी भी दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं।

मामला मंगलवार की रात का है जब अचानक एक सांप देख लोगों के होश उड़ गए। मामले की जानकारी जैसे ही स्नेक सेवर मोहित गोस्वामी को मिली तो उनकी टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने सांप को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इलाके में सांप निकलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। लोगों में दहशत की स्थिति बनी हुई है।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545




 Satya Prakash Seeman
Satya Prakash Seeman
























