प्रदूषण के कारण ग्रेप-4 लागू : डीएम हापुड़
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। जहरीली हवा में सांस लेने से लोगों को परेशानी हो रही है। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से ग्रेप-4 लागू हो चुका है। इस संबंध में अधिकारियों की बैठकों का दौर लगातार जारी है। कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पर बैन लगा दिया गया है।
इस दौरान सड़कों पर छिड़काव किया जाएगा। पराली जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि अभी तक कुल 17 मामले सामने आए हैं जिनमें से 4-5 मामले खुले में कूड़ा जलाने के हैं जबकि शेष मामले पराली जलाने से जुड़े हैं। आपको बता दें कि हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में है जिसकी वजह से सड़कों पर धुंध छाई हुई है। लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523