जयपुर के सर्राफ के यहां पड़े छापे से हापुड़ के सर्राफों में मचा हड़कंप

0
1949






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने राजस्थान के जयपुर के सर्राफा समूह के यहां छापा मारकर 500 करोड़ रुपए की ब्लैक मनी पकड़ी है। यह समूह गहनों और रंगीन नगों का निर्माण और निर्यात करता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स चोरी के आरोप में छापामार कड़ी कार्रवाई की है आयकर विभाग की इस कार्रवाई से हापुड़ के सर्राफा में भी हड़कंप मचा है। टैक्स चोरी करने वाले सर्राफों के इस सर्द मौसम में भी पसीने छूट रहे हैं। जैसे ही इस छापे की खबर सर्राफों को उनके व्हाट्सएप ग्रुप में मिली तो उनमें हड़कंप मचा है। हापुड़ के कई सर्राफ ऐसे हैं जो टैक्स चोरी करते हैं। वह अपनी नकदी को ठिकाने लगाने में लगे हैं।

OFFER: “चाप” के साथ “चाट” FREE || 8979755041





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here