हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटा बाजार स्थित एक घर में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक की लाश मकान के कमरे में मिली है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान लविश निवासी होशियारपुर बाबूगढ़ के रूप में हुई है।
बता दें कि लवीश जागरण में सुदामा और अघोरी का किरदार निभाता था। नवरात्रि के चलते लवीश जागरण मंडली में कार्यरत लोगों के साथ ही रह रहा था। बुधवार की रात लविश ने अपने एक मित्र के कमरे की चाबी मांगी और सोने चला गया जहां गुरुवार की सुबह उसका शव मिला। शव देखकर सभी दंग रह गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
HERO: आधार कार्ड लाएं बाइक घर ले जाएं OFFER: 9289923209*
