सफर होगा महंगा, आज रात से बढेंगी टोल दरें

0
1210
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा की दरें शुक्रवार की आधी रात से बढ़ जाएंगी जिससे वाहन चालकों की जेब पर भार पड़ेगा। बता दें कि गाजियाबाद के चिपयाना ओवर ब्रिज चालू होने के बाद एनएचएआई ने टोल प्लाजा का शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया है। नई दरें 30 सितंबर की रात 12:00 बजे से लागू होंगी। हालांकि मासिक लोकल पास की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। नई दरें इस प्रकार हैं।

वाहन: कार, वैन, जीप (चार पहिया वाहन)
एक ओर की दरदोनों ओर की दरमासिक दर
1552355,195
वाहन: लाइट कॉमर्शियल मोटर वाहन (जैसे मिनी बस)
एक ओर की दरदोनों ओर की दरमासिक दर
2503758,390
वाहन: बस, ट्रक आदि
एक ओर की दरदोनों ओर की दरमासिक दर
52579017,575
वाहन: कॉमर्शियल वाहन: चार से छह पहिया
एक ओर की दरदोनों ओर की दरमासिक दर
8251,24027,565
वाहन: छह से अधिक पहिया वाले वाहन
एक ओर की दरदोनों ओर की दरमासिक दर
1,0051,51033,555

किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010