जगन्नाथ प्रभात फेरी में खूब आनंद बरसा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए निकाली जा रही प्रभात फेरी के चौथे दिन बुधवार को नगर में खूब आनंद बरसा और श्री राधा कृष्ण भक्ति से ओत-प्रोत भजनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। प्रभात फेरी सनातन धर्म सभा से शुरु हुई और अशोक कालोनी में एक भक्त के आवास पर विश्राम किया। भक्तों ने भजनों पर जमकर नृत्य किया। संकीर्तन के बाद प्रसाद वितरित किया।
पुराना लेडीज पर्स, लिपस्टिक, इयररिंग, टॉपस, नेलपेंट लाओ छूट के साथ नया खरीद कर ले जाओ: 7055526511
