किसान नेता की गाड़ी रोके जाने पर जमकर हंगामा
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर किसान नेता की गाड़ी रोके जाने पर भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए जिन्होंने पिलखुवा टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंचे और किसानों को किसी तरह समझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि टोल टैक्स के प्रबंधक द्वारा उचित आश्वासन मिलने के बाद किसान शांत हुए और वापस लौट गए।
भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति के युवा प्रदेश अध्यक्ष अक्षत शर्मा ने बताया कि किसान नेता की गाड़ी को टोल टैक्स कर्मियों ने जाने नहीं दिया जिसके बाद वह ऑफिस में गया तो उसके साथ अभद्रता की गई जिसके विरोध में वह टोल प्लाजा पर पहुंचे हैं।
अक्षत शर्मा ने बताया कि टोल टैक्स पर कर्मचारी आए दिन अभद्रता करते हैं। किसानों के साथ गलत व्यवहार करते हैं। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल किसानों का गुस्सा आश्वासन के बाद शांत हो गया।
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700